अमर उजाला
Tue, 14 October 2025
त्योहारों का सीजन आते ही महिलाएं पार्लर जाकर स्किन केयर ट्रीटमेंट लेती हैं, ताकि उनका लुक प्यारा दिखे
अगर आप पार्लर नहीं जाना चाहतीं तो हमारे बताए नुस्खे से घर पर ही अपना चेहरा दमकाएं
इसके लिए आपको चाहिए कुछ बेसिक घरेलू चीजें जैसे – बेसन, दही, हल्दी, शहद, एलोवेरा जेल या गुलाब जल।
इन सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स करके फेस पैक तैयार करें
इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट छोड़ें, फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
इसके बाद एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगाएं।
इससे त्वचा निखरी हुई, मुलायम और फ्रेश नजर आएगी।
ये घरेलू नुस्खा हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है और नेचुरल ग्लो लाने में बेहद कारगर है।
क्या बालों में चावल का पानी लगा सकते हैं ?