अमर उजाला
Fri, 13 May 2022
स्कैल्प और बालों के बदबूदार, चिपचिपा होने के लिए बैक्टीरिया के साथ डेड स्किन सेल्स जिम्मेदार हैं
कुछ महिलाओं के शरीर में लगातार हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण स्कैल्प से बदबू आने की संभावना ज्यादा रहती है
शिकाकाई में रीठा बेरी, आंवला, करी पत्ता, गुड़हल के फूल को रात पर भिगोएं, अगले दिन पीसकर स्कैल्प पर मसाज करें और फिर धो लें, ये शैंपू स्कैल्प का पीएच स्तर बनाए रखने के साथ जलन और दुर्गंध भी दूर रखता है
शक्तिशाली क्लेंजिंग, जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण टी ट्री ऑयल जैसे इसैन्श्यल ऑयल का उपयोग स्कैल्प की गंध को कम करने के लिए किया जा सकता है
एलोवेरा में मौजूद प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स की मरम्मत के लिए जाने जाते हैं
ऐसे पाएं बेसन से चेहरे पर निखार