अमर उजाला
Sun, 4 May 2025
चुकंदर से बना ब्लश आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता है
इसे बनाने के लिए आपको चुकंदर, नारियल तेल या फिर एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सर में पीसकर इसे छान लें
इसका रस निकालने के बाद 1-2 टीस्पून चुकंदर के रस में 1 टीस्पून नारियल तेल या ऐलोवेरा जेल मिक्स करें
ब्लश तैयार है अब इसे एक छोटे डिब्बे में रख लें
इस ब्लश को बनाने से पहले चुकंदर से एलर्जी टेस्ट पहले करें, ताकि किसी एलर्जी की संभावना न हो
बदलते मौसम में ऐसे रखें स्किन का ध्यान