अमर उजाला
Sun, 14 December 2025
आज के समय में घर पर प्राकृतिक और रासायनिक-मुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने का क्रेज बढ़ गया है।
इसी बीच घर पर बादाम से काजल बनाने की विधि लोकप्रिय हो रही है।
बादाम से काजल बनाने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी के दीये में थोड़ा देसी घी डालकर रुई की बत्ती जलाएं।
बादाम को चिमटे में पकड़कर दीये की लौ के ऊपर रखें और उसके ऊपर स्टील की प्लेट या चम्मच उल्टी करके धुएं को जमा होने दें
अब प्लेट को ठंडा होने दें और प्लेट पर जमी कालिख को चम्मच या चाकू की मदद से खुरचकर एक साफ डिब्बी में निकाल लें।
इसमें 1–2 बूंद देसी घी मिलाकर चिकना, गाढ़ा पेस्ट बना लें
अब आपका घर का नेचुरल काजल तैयार है, इसका इस्तेमाल आप हर दिन कर सकते हैं
इन लोगों को चेहरे पर नहीं करना चाहिए चावल का इस्तेमाल