अमर उजाला
Thu, 11 September 2025
अक्सर लोग चेहरे और हाथों की देखभाल तो करते हैं लेकिन पैरों की केयर को नजरअंदाज कर देते हैं।
इसी वजह से उनके पैर धीरे-धीरे रूखे होने लगते हैं
यदि आप भी पैरों के रूखेपन से परेशान हैं, तो हमारे बताए कुछ नुस्खे आजमाकर देख लें
अपने पैरों को हर दिन कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में भिगोकर रखें, इससे आपके पैरों को प्राकृतिक नमी मिलेगी
एक चम्मच कॉफी या चीनी में नारियल तेल मिलाकर स्क्रब बनाएं और पैरों की स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे डेड स्किन साफ होगी
नियमित रूप से अपने पैरों में शहद का मास्क अप्लाई करें। ये आपकी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करेगा
आज के सय में तो बाजार में फुट क्रीम भी आती है, जो त्वचा के लिए काफी लाभदायक है
तो बस बिना किसी महंगे क्रीम या पार्लर ट्रीटमेंट के अपने पैरों को बनाएं मक्खन का सॉफ्ट
तो ये हो सकती है आपके बाल झड़ने की वजह....