बालों का चिपचिपापन ऐसे करें दूर

अमर उजाला

Sun, 27 July 2025

Image Credit : Adobe stock

गर्मियों और बरसात के मौसम में बालों का चिपचिपापन होना एक बेहद ही आम समस्या है

Image Credit : Adobe stock

ये चिपचिपापन स्कैल्प में अधिक तेल बनने, पसीना, धूल-मिट्टी और गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से हो सकता है

Image Credit : Adobe stock

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ कुछ नुस्खे फॉलो करने हैं 

Image Credit : Adobe stock

सही शैंपू का चुनाव

बारिश और गर्मी के मौसम में हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो स्कैल्प की डीप क्लीनिंग करे, ये सल्फेट फ्री होना चाहिए

Image Credit : Adobe stock

समय का ध्यान रखें

इस मौसम में हफ्ते में कम से कम तीन बार बालों में शैंपू का इस्तेमाल करें, तभी आपके बाल खिले-खिले रहेंगे 

Image Credit : Adobe stock

एप्पल साइडर विनेगर

विनेगर से स्कैल्प का pH लेवल बैलेंस होता है और अतिरिक्त तेल हटाता है। जिसके बाद इसके इस्तेमाल से आपके बालों का चिपचिपापन दूर होगा

Image Credit : adobe

मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक

मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक स्कैल्प का नेचुरल ऑयल अब्ज़ॉर्ब करता है और बालों को हल्का बनाता है

Image Credit : freepik

इन नुस्खों को आजमाने के बाद आपके बालों का चिपचिपापन खत्म हो जाएगा 

Image Credit : Adobe stock

फटी एड़ियों को हफ्ते भर में ठीक करेगा ये नुस्खा!

Adobe stock
Read Now