अमर उजाला
Sun, 27 July 2025
गर्मियों और बरसात के मौसम में बालों का चिपचिपापन होना एक बेहद ही आम समस्या है
ये चिपचिपापन स्कैल्प में अधिक तेल बनने, पसीना, धूल-मिट्टी और गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से हो सकता है
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ कुछ नुस्खे फॉलो करने हैं
बारिश और गर्मी के मौसम में हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो स्कैल्प की डीप क्लीनिंग करे, ये सल्फेट फ्री होना चाहिए
इस मौसम में हफ्ते में कम से कम तीन बार बालों में शैंपू का इस्तेमाल करें, तभी आपके बाल खिले-खिले रहेंगे
विनेगर से स्कैल्प का pH लेवल बैलेंस होता है और अतिरिक्त तेल हटाता है। जिसके बाद इसके इस्तेमाल से आपके बालों का चिपचिपापन दूर होगा
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक स्कैल्प का नेचुरल ऑयल अब्ज़ॉर्ब करता है और बालों को हल्का बनाता है
इन नुस्खों को आजमाने के बाद आपके बालों का चिपचिपापन खत्म हो जाएगा
फटी एड़ियों को हफ्ते भर में ठीक करेगा ये नुस्खा!