अमर उजाला
Tue, 11 November 2025
त्वचा को निखारने के लिए अक्सर लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं
पर, क्या आप जानते हैं कि आप किसी घरेलू चीज के इस्तेमाल से भी अपनी त्वचा को दमका सकते हैं
यहां हम बात कर रहे हैं चिरौंजी की, जो हर घर में पायी जाती है और उसके इस्तेमाल से आपकी स्किन एकदम चमक सकती है
दरअसल, इसमें मौजूद विटामिन B1, B2, C और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करते हैं, जिससे चेहरा दमकने लगता है।
चिरौंजी का इस्तेमाल फेस पैक या स्क्रब के रूप में करने से त्वचा की ड्राइनेस दूर होती है,
इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।
खास बात ये है कि ये हर स्किन टाइप के लिए सेफ है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
तो आप भी नेचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो आज से ही अपनी ब्यूटी रूटीन में चिरौंजी को शामिल करें।
हेयर स्ट्रेटनिंग कराने के नुकसान