अमर उजाला
Thu, 1 January 2026
डैंड्रफ यानी रूसी बालों और स्कैल्प से जुड़ी एक आम समस्या है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी हो सकती है।
खासतौर पर सर्दियों में ये समस्या और बढ़ जाती है, जिसके बाद सिर में खुजली और बाल झड़ने जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं।
कई लोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका असर कई बार अस्थायी होता है।
ऐसे में नारियल का तेल एक आसान, सस्ता और प्राकृतिक उपाय माना जाता है।
नारियल का तेल सदियों से बालों की देखभाल में इस्तेमाल होता आ रहा है
इसमें मौजूद फैटी एसिड और मॉइस्चराइजिंग गुण स्कैल्प को पोषण देते हैं और रूखापन कम करते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए हल्का गुनगुना नारियल तेल लें, उंगलियों से स्कैल्प में धीरे-धीरे मालिश करें
अब आधे घंटे के बाद बालों को धो लें और बस फिर इसका असर देखें
चेहरे पर रोज गुलाब जल लगाने से क्या होता है ?