अमर उजाला
Sun, 22 June 2025
यदि आपके बाल भी कम उम्र में सफेद हो रहे हैं तो हमारा बताया नुस्खा आजमाकर देख लें
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं कॉफी की, जिसके इस्तेमाल से आप बिना केमिकल अपने बालों को रंग सकते हैं
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने बालों के लिए एक कटोरी में मेहंदी भिगो लें
अब इस मेहंदी में आपको कॉफी मिक्स करनी है, इसके लिए पहले कॉफी तैयार करें
कॉफी तैयार करने के लिए एक पैन में कॉफी पाउडर और पानी डालकर उबालें
अब इस उबले हुए पानी को को मेहंदी में मिक्स करेंं
इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही रख दें और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें
दो घंटे मेहंदी ऐसे ही लगी रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें
त्वचा पर घी लगाना कितना सही ?