अमर उजाला
Mon, 8 December 2025
प्याज का रस बालों की समस्याओं का एक पुराना और बेहद असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है
खासकर हेयर फॉल यानी बाल झड़ने की समस्या के लिए ये एक प्राकृतिक समाधान के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
प्याज में मौजूद सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प के इंफेक्शन को कम करने, बालों के रोम को मजबूत करने और नई हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लगातार झड़ते बाल, रूखापन, डैंड्रफ या हेयर थिनिंग से परेशान लोग प्याज रस का इस्तेमाल करके कम समय में ही फर्क महसूस करते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा दें।
30–40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि जड़ों में अच्छी तरह समा जाए।
इसके बाद हल्के शैंपू से बाल धो लें
हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें और फर्क देखें
घर पर बनाएं फेस सीरम और बचाएं अपने पैसे....