अमर उजाला
Thu, 16 October 2025
अगर आपके घर में पके या सड़े हुए केले हैं, तो उन्हें फेंकने के बजाय एक आसान हेयर मास्क बना सकते हैं
ये हेयर मास्क रूखे, बेजान और डैमेज बालों को नमी और चमक देता है।
अब सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश करके उसमें शहद और दही को मिक्स कर लें
इस मास्क को तैयार करने के बाद इसे बालों में स्कैल्प से लेकर छोर तक पर अप्लाई करें
आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लें
इस मास्क को बनाते समय ध्यान रखें कि केला इतना ज्यादा भी सड़ा हुआ न हो कि आपके बालों से बदबू आने लगे
इस हेयर मास्क से आपको किसी तरह की एलर्जी का खतरा नहीं है
डार्क सर्कल को गायब करेगा मुल्तानी मिट्टी से बना ये पेस्ट!