अमर उजाला
Thu, 27 November 2025
आजकल पुरुषों में भी हेयर केयर को लेकर जागरूकता बढ़ रही है
ऐसे में उनके जहन में पहला सवाल आता है कि क्या लड़के भी कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं ?
इसका जवाब जानने से पहले ये जान लें कि कंडीशनर सिर्फ बालों को नरम और मैनेज करने में मदद नहीं करता, बल्कि ये बालों की टूट-फूट और डैमेज को भी कम करता है।
सूर्य की UV किरणों, प्रदूषण और गर्म पानी से होने वाले नुकसान से बालों की सुरक्षा में भी कंडीशनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इसलिए लड़कों के लिए भी ये केवल ऐच्छिक नहीं है, बल्कि बालों की सही देखभाल का जरूरी हिस्सा माना जाने लगा है।
क्योंकि एक हल्का और अच्छा कंडीशनर स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और खुजली या ड्राईनेस को रोकता है।
सप्ताह में कम से कम 2-3 बार शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना सबसे अच्छा रहता है।
इसे खरीदते समय बस ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह का केमिकल न हो
आईब्रो पतली है ? घनी करने के लिए सिर्फ 1 महीने इस्तेमाल करें ये नुस्खा