अमर उजाला
Thu, 30 October 2025
ठंड के मौसम में बार-बार लिप बाम लगाने के बावजूद होंठों का फटना और रूखापन एक आम समस्या बन जाती है।
सूखे होंठ न सिर्फ दर्द और जलन पैदा करते हैं बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी कम कर देते हैं।
होंठों की नमी बनाए रखने के लिए सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहना काफी नहीं है। कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे हैं, जो नेचुरल तरीके से होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखते हैं
जैसे कि घरेलू शहद और नींबू का मिश्रण होंठों के रूखेपन के लिए सबसे असरदार उपायों में से एक है।
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं
इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से होंठों को साफ करें
दिन में एक बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करें और महज एक हफ्ते में ही फर्क देखें
शहद होंठों को मॉइस्चराइज करता है, जबकि नींबू डेड स्किन हटाता है और होंठों का नेचुरल कलर लौटाता है।
क्या टूथपेस्ट के इस्तेमाल से दूर होता है कालापन ?