अमर उजाला
Tue, 6 May 2025
लिपस्टिक का सही चयन आपके लुक और आत्मविश्वास दोनों को निखार सकता है
इसलिए इसे खरीदते समय कुछ बातों को जहन में रखें
लिपस्टिक खरीदते समय स्किन टोन का ध्यान रखें, वरना लुक खराब दिखेगा
सही टाइप की लिपस्टिक खरीदें, जो आपके होंठों को सूट करे
पैराबेन-फ्री, क्रुएल्टी-फ्री और विटामिन E युक्त लिपस्टिक होंठों के लिए बेहतर होती है
ध्यान रखें कि अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक में हानिकारक केमिकल्स नहीं होते
लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक आपको बार-बार टच-अप से बचाती है
गर्मियों में सनबर्न से राहत दिलाएगी मुल्तानी मिट्टी, आप भी इस्तेमाल करके देख लें