अब बोटोक्स की जरूरत नहीं, इन चीजों से त्वचा को बनाएं जवां

अमर उजाला

Wed, 26 November 2025

Image Credit : Adobe stock

आजकल झुर्रियों को कम करने और चेहरे को जवां बनाए रखने के लिए बोटोक्स और महंगी स्किन ट्रीटमेंट्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है

Image Credit : Adobe stock

पर, क्या आप जानते हैं कि बिना किसी ट्रीटमेंट के भी आप अपनी त्वचा को जवां बनाए रख सकते हैं

Image Credit : Adobe stock

दरअसल, कई ऐसी घरेलू और प्राकृतिक सामग्री हैं जो कोलेजन को बढ़ाती हैं, फाइन लाइन्स को कम करती हैं  

Image Credit : Adobe stock

इनका नियमित उपयोग त्वचा को बोटोक्स स्मूथनेस प्रदान कर सकता है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के

Image Credit : Adobe stock

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है। इससे स्किन टाइट रहती है और झुर्रियां कम दिखती हैं।

Image Credit : freepik.com

विटामिन C सीरम

विटामिन C स्किन को ब्राइट करता है, डलनेस कम करता है और कोलेजन को एक्टिव करता है

Image Credit : iStock

बादाम या नारियल तेल से मसाज

इन तेलों में एंटी-एजिंग फैटी एसिड्स और विटामिन E होता है। रोजाना मसाज से फाइन लाइन्स धीरे-धीरे हल्की होती हैं और स्किन स्मूथ बनती है

Image Credit : Freepik

फटी एड़ियों की दरारों को ऐसे भरें......

Adobe stock
Read Now