नीम या तुलसी, चेहरे पर क्या लगाना चाहिए ?

अमर उजाला

Wed, 29 October 2025

Image Credit : Adobe stock

नीम और तुलसी जैसी हर्बल चीजें त्वचा के लिए सबसे सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हैं।

Image Credit : Adobe stock

जहां एक तरफ नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, वहीं तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। 

Image Credit : freepik.com

पहले जान लें तुलसी के फायदे

  • त्वचा को डिटॉक्स करता है
  • झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करता है
  • संवेदनशील त्वचा के लिए सुरक्षित है

Image Credit : amar ujala

अब जान लें नीम के फायदे

  •  मुंहासे और पिंपल्स कम करता है
  •  बैक्टीरिया और त्वचा संक्रमण से बचाता है
  •  तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन माना जाता है

Image Credit : freepik.com

दोनों के अलग-अलग फायदे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि चेहरे पर नीम लगाएं या तुलसी? 

Image Credit : freepik.com

इस्तेमाल के समय अपनी स्किन की जरूरत का खास ध्यान रखें 

Image Credit : Adobe stock

इस्तेमाल से पहले एक बार पैट टेस्ट कर लें, ताकि आपकी त्वचा को किसी तरह का खतरा नहीं रहे 

Image Credit : Adobe stock

तो बस पहले अपनी स्किन की दिक्कत को सही से समझें फिर चयन करें कि आपको तुलसी का इस्तेमाल करना है या फिर नीम का 

Image Credit :

इस फेस मास्क से हाइड्रेट रहेगा आपका चेहरा

Adobe stock
Read Now