अमर उजाला
Mon, 5 January 2026
अक्सर लोग चेहरे पर आए पिंपल या मुंहासे से तुरंत राहत पाने के लिए उन्हें फोड़ देते हैं
शुरुआत में ये आसान लग सकता है, लेकिन असल में ये आदत कई प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकती है।
पिंपल फोड़ने से त्वचा पर संक्रमण फैल सकता है, जिससे पिंपल और ज्यादा बढ़ सकते है।
इसके अलावा इससे चेहरे पर दाग-धब्बे, लालिमा और कभी-कभी स्थायी निशान भी बन सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब पिंपल को हाथों से दबाया या फोड़ा जाता है, तो त्वचा की ऊपरी परत क्षतिग्रस्त होती है। इससे लालिमा और काले दाग बन सकते हैं।
बार-बार पिंपल फोड़ने से त्वचा की कोलाजन संरचना खराब हो सकती है, जिससे त्वचा जल्दी बूढ़ी दिखने लगती है।
इसी के चलते त्वचा विशेषज्ञ पिंपल को फोड़ने के बजाय हल्के एंटीसेप्टिक क्लींजर, टोनर और डॉक्टर द्वारा बताए गए उपचार का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
इसलिए ये समझ लें कि पिंपल फोड़ना तुरंत राहत देने वाला उपाय नहीं, बल्कि त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
दोमुंहे बालों में लगाएं ये पानी, कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी