तो ये हो सकती है आपके बाल झड़ने की वजह....

अमर उजाला

Thu, 11 September 2025

Image Credit : Adobe stock

आखिर मेरे बाल इतना क्यों झड़ रहे हैं ? ये सवाल बारिश के मौसम में हर किसी के दिमाग में आता है 

Image Credit : Adobe stock

इसका जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं 

Image Credit : Adobe stock

केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स

यदि आप केमिकल वाले शैंपू और केंडीशनर या फिर अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल कमजोर होकर टूटते हैं

Image Credit : Adobe stock

ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल

यदि आप स्ट्रेटनिंग से लेकर ड्रायर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो भी हेयर फॉल होता है

Image Credit : Adobe stock

स्कैल्प इंफेक्शन

फंगल इंफेक्शन, डैंड्रफ या स्कैल्प पर खुजली आदि भी बालों की जड़ें कमजोर कर देती है, जिससे भी हेयर फॉल होता है
 

Image Credit : Adobe stock

गंदी कंघी का इस्तेमाल

यदि आप ज्यादा गंदी कंघी इस्तेमाल करेंगे तो इससे भी हेयर फॉल की संभानवा बढ़ जाती है 

Image Credit : iStock

बालों को कसकर बांधना

ज्यादा टाइट पोनीटेल या जूड़ा बांधने से भी आपके बाल टूट सकते हैं 

Image Credit : instagram

तो इन गलतियों का ध्यान रखकर आप हेयर फॉल को रोक सकते हैं

Image Credit : Adobe stock

शू बाइट से ऐसे मिलेगा आराम....

Adobe stock
Read Now