अमर उजाला
Thu, 11 September 2025
आखिर मेरे बाल इतना क्यों झड़ रहे हैं ? ये सवाल बारिश के मौसम में हर किसी के दिमाग में आता है
इसका जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं
यदि आप केमिकल वाले शैंपू और केंडीशनर या फिर अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल कमजोर होकर टूटते हैं
यदि आप स्ट्रेटनिंग से लेकर ड्रायर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो भी हेयर फॉल होता है
फंगल इंफेक्शन, डैंड्रफ या स्कैल्प पर खुजली आदि भी बालों की जड़ें कमजोर कर देती है, जिससे भी हेयर फॉल होता है
यदि आप ज्यादा गंदी कंघी इस्तेमाल करेंगे तो इससे भी हेयर फॉल की संभानवा बढ़ जाती है
ज्यादा टाइट पोनीटेल या जूड़ा बांधने से भी आपके बाल टूट सकते हैं
तो इन गलतियों का ध्यान रखकर आप हेयर फॉल को रोक सकते हैं
शू बाइट से ऐसे मिलेगा आराम....