अमर उजाला
Wed, 7 May 2025
यदि आपके बाल भी लंबे नहीं हो रहे हैं, तो एक बार दादी मां का बताया नुस्खा आजमा कर देख लें
इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको नारियल तेल और करी पत्ते की जरूरत पड़ेगी
इसके लिए सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गरम करें
अब इसमें साफ किए हुए करी पत्ते को डालें
अब इस तेल को लगभग 5-10 मिनट तक उबालने दें, ताकि करी पत्ता तेल में पूरी तरह से घुल जाएं
उबलने के बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें
ठंडा होने के बाद इसे छानकर एक बोतल में भर लें
अब इसे हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर बालों को धो लें
किन चीजों को लगाने से एक हफ्ते में निखर जाता है चेहरा?