अमर उजाला
Fri, 12 December 2025
चावल का फेस पैक और चावल का पानी भारतीय घरेलू स्किन केयर में सदियों से इस्तेमाल होता रहा है।
इसमें मौजूद स्टार्च, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स त्वचा को निखारने और मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
आमतौर पर यह चेहरे की चमक बढ़ाने, डेड स्किन हटाने और पिगमेंटेशन कम करने के लिए उपयोग किया जाता है
हालांकि, आपको ये समझने की जरूरत है कि हर किसी की त्वचा के लिए चावल या चावल का पानी सुरक्षित नहीं होता
कुछ लोगों में इसे इस्तेमाल करने से एलर्जी, खुजली, लालिमा या ब्रेकआउट जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
संवेदनशील, तेलीय या एक्ने प्रोन त्वचा वाले लोग खास तौर पर सतर्क रहें।
जो लोग संवेदनशील त्वचा के हैं, उन्हें चावल या चावल के पानी से चेहरे पर लालिमा, खुजली या जलन हो सकती है।
जो लोग पहले से स्क्रब या फेस पैक ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन पर चावल का फेस पैक ज्यादा रफनेस और जलन पैदा कर सकता है।
इन फलों से बन सकता है फेस पैक