अमर उजाला
Tue, 16 September 2025
जब किसी इवेंट के पहले चेहरे पर पिंपल या मुंहासा निकल आता है, तो हम में से ज्यादातर लोग उसे फोड़ देते हैं
जबकि ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने के कुछ साइड इफेक्ट हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
पिंपल फोड़ने से त्वचा पर गहरे दाग और निशान बन जाते हैं जो लंबे समय तक रहते हैं।
नाखून या गंदे हाथों से पिंपल फोड़ने से बैक्टीरिया अंदर तक पहुंच जाते हैं, जिससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है
एक पिंपल फोड़ने से उसका पस आसपास की स्किन में फैल जाता है, जिससे नए पिंपल्स निकल आते हैं।
पिंपल फोड़ने से स्किन के पोर्स पर दबाव पड़ता है और वे स्थायी रूप से बड़े हो सकते हैं।
जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो स्किन को अपने आप ठीक होने का समय नहीं मिल पाता। इससे कई दिक्कतें बढ़ती हैं
तो अगली बार जब पिंपल निकले तो उसे फोड़ें नहीं, बल्कि खुद ही ठीक होने दें
डैमेज बालों को एक रात में रिपेयर करेंगे ये मास्क