अमर उजाला
Wed, 29 October 2025
आंखों का मेकअप हमेशा से ही महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का जरिया रहा है।
चाहे पार्टी हो, ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग, सही आई मेकअप से आपकी आंखें और भी आकर्षक और एक्सप्रेसिव नजर आती हैं।
ऐसे में कई बार तो महिलाएं अपना आई मेकअप एक-दूसरे से साझा कर लेती हैं, ताकि उनका लुक प्यारा दिखे
जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।
दरअसल, आंखें हमारे शरीर का काफी संवेदनशील अंग होती हैं, ऐसे में इनमें संक्रमण की संभावना काफी हद तक बढ़ी रहती है
आंखों का संक्रमण तब आसानी से फैलता है, जब आप किसी और का आई मेकअप इस्तेमाल करते हैं
इसलिए कभी भी न तो अपना आई मेकअप किसी को दें, और न ही किसी का आई मेकअप अपनी आंखों पर इस्तेमाल करें
सिर्फ एक सावधानी आपको आंखों के संक्रमण से बचाकर रख सकती है
नीम या तुलसी, चेहरे पर क्या लगाना चाहिए ?