ज्यादा स्किन केयर करने के बड़े नुकसान

अमर उजाला

Wed, 2 July 2025

Image Credit : Adobe stock

वैसे तो स्किन केयर की वजह से चेहरे को काफी लाभ पहुंचता है, लेकिन अगर आप इसका ज्यादा ही इस्तेमाल करेंगे तो चेहरे पर दिक्कतें होना स्वाभाविक है 

Image Credit : Adobe stock

यहां हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे  हैं, ताकि आप थोड़ा संभलकर स्किन करें 

Image Credit : Adobe stock

स्किन पर होगी एलर्जी

एक साथ कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन पर जलन, रैशेस, रेडनेस और एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है

Image Credit : Adobe stock

स्किन पिगमेंटेशन खतरा

हफ्ते में 1–2 बार एक्सफोलिएशन ठीक है, लेकिन रोज या बार-बार स्क्रबिंग से स्किन पर पिगमेंटेशन और रेड पैचेस हो सकते हैं

Image Credit : Adobe stock

ब्रेकआउट्स और एक्ने

बहुत सारे लेयर वाले प्रोडक्ट्स पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिस कारण ब्रेकआउट्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं

Image Credit : Adobe stock

बढ़ जाती है त्वचा की निर्भरता

बार-बार अलग-अलग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्किन खुद से बैलेंस करने की क्षमता खो देती है और फिर स्किन खुद को रिपेयर करना भूल जाती है।
 

Image Credit : Adobe stock

इसलिए नियमित रूप से सिर्फ सीटीएम रूल को फॉलो करें, जरूरत पड़ने पर ही सीरम या अन्य ट्रीटमेंट्स जोड़ें

Image Credit : Adobe stock

ऐसा करने से आपकी स्किन दमकती रहेगी 

Image Credit : Adobe stock

सिर में जूं? इस देसी नुस्खे से बिना दवा के हो जाएंगी गायब

Adobe stock
Read Now