ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह करें ये काम

अमर उजाला

Fri, 14 January 2022

Image Credit : istock

सुबह-सुबह स्किन को कुछ वक्त दिया जाए तो त्वचा को निखरने में वक्त नहीं लगता

Image Credit : istock

त्वचा पर चमक या ग्लो लाने के लिए अपना सकते हैं कुछ आसान उपाय

Image Credit : istock

स्टीमिंग

सबसे पहले स्किन की स्टीमिंग करें, इसे करने से रोमछिद्रों के खुलने के साथ ही स्किन की गहराई से क्लींजिंग भी होती है
Image Credit : istock

ऑयल मसाज

स्टीम के बाद कुछ देर नारियल या तिल के तेल से स्किन मसाज करीब 5 मिनट करें, जिससे स्किन टाइट हो जाए और ब्लड सर्कुलेशन बढ़े
Image Credit : istock

फेसवॉश

अब त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए माइल्ड साबुन या फेस वॉश से चेहरा धोएं
Image Credit : istock

एक्सफोलिएट

इसके बाद एक्सोफोलिएशन क्रीम या चंदन पाउडर,शहर और खसखस के मिश्रण को लगाकर स्क्रबिंग करें
Image Credit : istock

मॉइश्चराइजिंग

स्टीम, मसाज और त्वचा को एक्सफोलिएट के बाद अपनी त्वचा पर मॉइश्चरराइजर का इस्तेमाल करना भी जरूरी है

Image Credit : istock

ग्लो

अगर स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत है तो पहले ये सारे उपाय अपनाने से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें 
Image Credit : istock

पीसीओएस में कैसे करें स्किन केयर

Istock
Read Now