अमर उजाला
Tue, 25 November 2025
चेहरे की देखभाल में ग्लिसरीन का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है
ये एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर माना जाता है, जो त्वचा की नमी को लॉक कर उसे मुलायम और ग्लोइंग बनाता है।
खासतौर पर सर्दियों में जब त्वचा रूखी व बेजान हो जाती है, तब ग्लिसरीन त्वचा को तुरंत हाइड्रेट कर देती है।
लेकिन क्या ग्लिसरीन को सीधे चेहरे पर लगाना सही है?
ग्लिसरीन फायदे तो बहुत देती है, लेकिन इसका सही तरीका, सही मात्रा और किस स्किन टाइप को इसका इस्तेमाल करना चाहिए, ये जानना आपके लिए जरूरी है
गलत तरीके से लगाने पर यह त्वचा में चिपचिपाहट, जलन या पिंपल्स भी बढ़ा सकती है।
इसलिए ग्लिसरीन को हमेशा सीधे त्वचा पर लगाने की बजाय इसे गुलाबजल या पानी में मिलाकर लगाना चाहिए
रात में लगाने से ये त्वचा में गहराई तक जाकर हाइड्रेशन बढ़ाती है और सुबह चेहरा मुलायम व ग्लोइंग दिखता है।
चेहरे के अनचाहे बालों को बिना वैक्सिंग ऐसे हटाएं