अमर उजाला
Wed, 3 December 2025
हमारी स्किन रोजाना धूल, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और गलत स्किन केयर आदतों के कारण नुकसान झेलती है।
अक्सर लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो त्वचा की प्राकृतिक चमक को कम कर देती हैं और स्किन को डल, रूखी और थकी हुई दिखने लगती है।
ऐसे में सही स्किनकेयर रूटीन अपनाने जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उन आदतों से बचना जो स्किन को डैमेज करती हैं।
दरअसल, कुछ छोटी-छोटी गलतियां लंबे समय में स्किन एजिंग को बढ़ाती हैं, जिनसे हमे दूर रहना चाहिए
बहुत ज्यादा फेस वॉश करने से स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन ड्राई और डल हो जाती है।
बिना सनस्क्रीन के बाहर जाने से UV किरणें स्किन टोन को खराब करती हैं, पिग्मेंटेशन बढ़ता है और स्किन का ग्लो खो जाता है।
अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट न चुनने से स्किन पर रिएक्शन, ऑयल कंट्रोल में गड़बड़ी और डलनेस बढ़ती है।
सोने से पहले मेकअप न हटाने से पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन बेजान दिखाई देती है।
चुकंदर को चेहरे पर कैसे लगाएं ?