अमर उजाला
Wed, 5 February 2025
भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी स्किन धूप-प्रदूषण और धूल का सामना करती है
ऐसे में स्किन केयर करना एक चुनौती बन जाता हैं, रोज बाहर आने जाने से स्किन इतनी डल हो जाती है कि त्योहारों में भी तुरंत निखार पाना एक चैलेंज होता है
हम बाहर से आकर केवल चेहरे को धो लेते हैं और समझते हैं कि इससे हमारी स्किन बेहतर हो जाएगी
आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि चेहरा साफ करने के लिए सोप लगाना बेहतर है या फिर फेस वॉश
त्वचा का पीएच लेवल 4 से 6.5 होता है, वहीं साबुन स्किन के पीएच लेवल को खराब कर देता है
चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी पार्ट्स की त्वचा की तुलना में ज्यादा सेंसिटिव होती है, इसलिए फेस वॉश चेहरे के लिए बेहतर होता है
स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है पुदीना