चेहरे के लिए साबुन या फेस वॉश, क्या है सही?

अमर उजाला

Wed, 5 February 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी स्किन धूप-प्रदूषण और धूल का सामना करती है

Image Credit : इंस्टाग्राम

ऐसे में स्किन केयर करना एक चुनौती बन जाता हैं, रोज बाहर आने जाने से स्किन इतनी डल हो जाती है कि त्योहारों में भी तुरंत निखार पाना एक चैलेंज होता है

Image Credit : इंस्टाग्राम

हम बाहर से आकर केवल चेहरे को धो लेते हैं और समझते हैं कि इससे हमारी स्किन बेहतर हो जाएगी

Image Credit : इंस्टाग्राम

आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि चेहरा साफ करने के लिए सोप लगाना बेहतर है या फिर फेस वॉश 

Image Credit : इंस्टाग्राम

त्वचा का पीएच लेवल 4 से 6.5 होता है, वहीं साबुन स्किन के पीएच लेवल को खराब कर देता है

Image Credit : Adobe stock

चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी पार्ट्स की त्वचा की तुलना में ज्यादा सेंसिटिव होती है, इसलिए फेस वॉश चेहरे के लिए बेहतर होता है

Image Credit : Adobe stock

स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है पुदीना

इंस्टाग्राम
Read Now