अमर उजाला
Tue, 5 April 2022
कीवी देखने में ही छोटा लगता है लेकिन गुणों का भंडार होता है
कीवी में विटामिन सी और विटामिन ई मौजूद होता है जो चेहरे के लिए अच्छा फेस पैक है
एक चम्मच कीवी पाउडर में चार बूंद बादाम का तेल और आधा चम्मच आंटा मिला लें और लेप को चेहरे पर 15 मिनट लगे रहने दे फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें
कीवी के फल का इस्तेमाल दही के साथ मिलाकर फेस पैक के तौर पर किया जा सकता है, आधे घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें
पका हुआ कीवी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं, लेप को चेहरे पर 10 मिनट लगा लें और फिर गुनगुने पानी से धो लें
स्वाद के साथ त्वचा भी चमकाता है अनानास