अमर उजाला
Mon, 24 November 2025
आजकल स्किनकेयर रूटीन में फेस सीरम एक जरूरी हिस्सा बन गया है
इसकी खासियत ये है कि यह त्वचा की गहराई तक पहुंचकर उन समस्याओं को ठीक करता है, जो सामान्य क्रीम या मॉइस्चराइजर नहीं कर पाते।
चाहे बात हो ग्लो बढ़ाने की, एजिंग रोकने की, दाग-धब्बों को हल्का करने की या त्वचा को हाइड्रेट रखने की....एक सही फेस सीरम सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है
इसके लिए जरूरी है कि आप जानें कि एक अच्छे सीरम में कौन-कौन से तत्व होना चाहिए
स्किन ब्राइट करने, पिगमेंटेशन कम करने और ग्लो बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी।
स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और सूखापन दूर करता है।
पोर टाइट करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे को स्मूद बनाता है।
एजिंग रोकने, झुर्रियां कम करने और स्किन सेल रिन्यूअल के लिए असरदार।
क्या बालों में अंडे का पीला भाग भी लगाना चाहिए ?