चेहरे पर हल्दी लगाने से क्या होगा ?

अमर उजाला

Mon, 7 July 2025

Image Credit :

चेहरे पर हल्दी लगाने से आपकी त्वचा को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे
 

Image Credit : Adobe stock

स्किन होगी ग्लोइंग

हल्दी में पाए जाने वाला कुर्कुमिन नामक तत्व स्किन को अंदर से निखारता है, जिससे त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो आता है 

Image Credit : instagram

मुंहासे होंगे कम

हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पिंपल्स, एक्ने को कम करने में मदद करते हैं

Image Credit : Adobe stock

स्किन टोन होगी समान

नियमित हल्दी फेसपैक लगाने से स्किन टोन एक समान होती है, जिससे पिग्मेंटेशन कम होता है

Image Credit : Adobe stock

एंटी-एजिंग गुण

हल्दी फाइन लाइन्स और झुर्रियों से लड़ती है, जिससे स्किन यंग और फ्रेश दिखती है

Image Credit : Adobe stock

करती है सनबर्न को कम

हल्दी टैनिंग को हटाकर स्किन का नेचुरल रंग वापस लाने में मदद करती है, इससे सनबर्न में भी राहत मिलती है 

Image Credit : Adobe stock

इस्तेमाल के समय बरतें सावधानी

चेहरे को निखारना है तो हमेशा शुद्ध हल्दी ही इस्तेमाल करें, वरना आपका चेहरा बिगड़ सकता है 

Image Credit : Adobe stock

हल्दी को संवेदनशील त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें, और 15 मिनट से ज्यादा तो इसे कभी न लगाएं 

Image Credit : Adobe stock

स्किन के लिए वरदान है डार्क चॉकलेट, जानें इसके फायदे

Adobe stock
Read Now