सर्दियों में ऐसे रखें बालों का ध्यान

अमर उजाला

Fri, 15 December 2023

Image Credit : pexel

एलोवेरा

सर्दियों के मौसम में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं 

Image Credit : istock

इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा जेल को अच्छे से अपने बालों की जड़ों से लेकर छोर तक में लगाएं 

Image Credit : istock

कुछ देर बाद बालों को धो लें, इससे बाल मुलायम होने लगेंगे 

Image Credit : istock

आंवला

अगर आप इसे बालों में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो सबसे पहले आंवला को अच्छे से मिक्सर में ब्लेंड करें 

Image Credit : Pexels

अब इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर इसे बालों में लगाएं 

Image Credit : Pexels

पैक लगाने के तीस मिनट के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें 

Image Credit : istock

चेहरे पर ऐसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल

instagram
Read Now