अमर उजाला
Fri, 19 December 2025
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने आज यानी शुक्रवार सुबह बेबी बॉय को जन्म दिया है।
ये खबर सामने आते ही लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है
इसी बीच अब भारती के मैटरनिटी शूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी अपना मैटरनिटी फोटोशूट करा सकती हैं
अपने इस फोटोशूट में भारती ने खूबसूरत सा टर्कॉइज ब्लू कलर का गाउन कैरी किया था
इस पर लगे बड़े-बड़े व्हाइट फ्लोरल इस गाउन को और खूबसूरत बना रहे थे
इस आउटफिट को भारती ने काफी ग्लैमरस अंदाज में कैरी करके लोगों का दिल जीत लिया
सॉफ्ट मेकअप, न्यूड लिप्स और सिंपल हेयरस्टाइल से भारती ने अपना ये लुक पूरा किया था
आप भी चाहें तो भारती के इस लुक से टिप्स लेकर अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराएं
क्रिसमस स्पेशल नेल आर्ट की डिजाइन यहां से देखें