अमर उजाला
Wed, 29 October 2025
इस बार बिग बॉस 19 के घर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं फरहाना भट्ट, जिनका स्टाइल और पर्सनालिटी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
उनके लुक्स टीवी पर तो कमाल के दिखते ही हैं, लेकिन अगर आप उनके रियल लुक्स पर नजर डालें तो वो भी किसी से कम नहीं हैं
खासतौर पर अगर फरहाना भट्ट के सूट लुक्स पर नजर डालें तो वो सबसे स्पेशल हैं
इस लाल रंग के सूट में फरहाना कितनी प्यारी लग रही हैं
सफेद रंग का शरारा सूट भी उनपर खूब जचता है
उनके इस गुलाबी प्लाजो लुक को लोगों ने खूब पसंद किया
आप भी चाहेंं तो उनके सूट लुक्स से टिप्स लेकर अपने लिए सूट बनवा सकती हैं
शहनाज गिल का सूट कलेक्शन है सबसे गजब....