अमर उजाला
Thu, 6 November 2025
बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल खूब धमाल मचा रही हैं
वैसे तो उनके साड़ी लुक्स काफी कमाल के होते हैं, पर क्या आपने कभी उनके ज्वेलरी कलेक्शन पर नजर डाली है
तान्या मित्तल के पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत नेकपीस हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं
जैसे कि ये महारानी चोकर देखने में कितना खूबसूरत लग रहा है
उनका ये मल्टीलेयर नेकपीस तो महिलाओं को खूब ही पसंद आया है
इस तरह का सेट अक्सर दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि ये देखने में काफी रॉयल लगता है
हैवी ज्वेलरी के साथ-साथ उनके पास पर्ल के गहनों का भी अच्छा कलेक्शन है
आप चाहें तो उनके इस रॉयल कलेक्शन से टिप्स लेकर खरीदारी कर सकती हैं
भाई की शादी की किसी रस्म में पहन सकती हैं ऐसे अनारकली सूट