अमर उजाला
Thu, 20 November 2025
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में भर-भर हाथ मेहंदी लगाई थी
ये कटरीना कैफ के हाथ हैं, जिन्होंने अपनी शादी में टिपिकल ब्राइडल मेहंदी लगाई थी
दीपिका पादुकोण की मेहंदी इतनी खूबसूरत थी, कि हर कोई उन्हें देखता रह गया था
प्रियंका चोपड़ा की ब्राइडल मेहंदी भी कमाल की थी
दिशा परमार ने भी एक दम भारतीय दुल्हनों की तरह ही मेहंदी हाथों पर रचाई थी
अब जानते हैं मिनिमल मेहंदी की डिजाइन्स के बारे में तो परिणीति चोपड़ा की मेहंदी मिनिमल लेकिन काफी अलग डिजाइन की थी
ये हिना खान के हाथ हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत मिनिमल मेहंदी लगवाई थी
सुरभि चंदना की मंडाला आर्ट मेहंदी ने भी सभी का दिल जीत लिया था
प्रियंका से लेकर जान्हवी तक, इन अभिनेत्रियों से टिप्स लेकर खरीदें नये गहने