बहू को तोहफे में दें ऐसी बिछिया, जिसे कभी बदलने का मन ही न करे चाहें शादी की सालगिरह हो, जन्मदिन या कोई त्योहार, बहू के लिए तोहफा ऐसा होना चाहिए जो दिल को छू जाए और जिसे पाकर बहू खुश हो जाए। ऐसे में चांदी की बिछिया एक अच्छा तोहफा साबित हो सकती है बिछिया भारतीय संस्कृति में बहू के लिए एक बेहद खास गिफ्ट माना जाता है। सही डिजाइन और स्टाइल वाली बिछिया न सिर्फ पारंपरिक लुक को बढ़ाती है बल्कि बहू के पैरों की सुंदरता भी निखारती है इस तरह की डिजाइन आपकी बहू के पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ऐसी डिजाइन आपको आसानी से मिल भी जाएगी ऐसी फूल वाली डिजाइन नयी दुल्हनों के लिए काफी अच्छी है ऐसी कलरफुल बिछिया भी देखने में कमाल की लगती है toe ring