अमर उजाला
Thu, 20 April 2023
हाल ही में सामंथा ने लंदन में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सीरीज 'सिटाडेल' के प्रीमियर पर एक शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।
इस शानदार इवेंट के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने लग्जरी लेबल 'विक्टोरिया बेकहम' से ब्लैक कलर का कॉर्ड सेट को चुना था।
उन्होंने इसे एक मैचिंग स्कर्ट के साथ स्टाइल किया था, जिसमें एक स्कैलप वेस्ट और हेम पर लेस डिटेलिंग थी।
अपने लुक को एक्ट्रेस ने 'Bvlgari' के सिग्नेचर स्नेक डायमंड नेकपीस और ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया था।
उनके नेकपीस की कीमत लगभग 2.9 करोड़ और ब्रेसलेट की कीमत 2.7 करोड़ रुपए है।
इसे उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था।
लाल साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं पूजा बनर्जी