अमर उजाला
Tue, 5 August 2025
धनश्री वर्मा भारत की एक मशहूर भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
उनके एथनिक लुक्स इतने खूबसूरत होते हैं, कि आप उनपर से नजरें नहीं हटा सकते
यहां हम आपको उनके ही कुछ बेस्ट लुक्स दिखाएंगे, ताकि आप उससे टिप्स ले सकें
ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी आपको ग्लैमरस लुक देने का काम करेगी
लाल रंग की ऐसी साड़ी नयी दुल्हनों पर खूब जचती है
साड़ी के साथ-साथ उनपर सूट भी बेहद कमाल के लगते हैं
आप भी चाहें तो उनकी तरह ऐसा पीला सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं
धनश्री के कलेक्शन से टिप्स लेंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा
बिना हेयर कलर के ऐसे छिपाएं सफेद बाल