अमर उजाला
Tue, 6 January 2026
महिलाओें के मेकअप में लिपस्टिक और लिप टिंट दोनों ही काफी अहम प्रोडक्ट है
लेकिन अक्सर महिलाओं के मन में ये सवाल उठता है कि किसे चुनना बेहतर है ?
सबसे पहले तो ये जान लें कि लिपस्टिक अधिक पिगमेंटेड होती है और लिप्स को परफेक्ट लुक देने का काम करती है
जबकि लिप टिंट हल्का और नेचुरल फिनिश प्रदान करता है जो रोजमर्रा के लिए सही माना जाता है
लिपस्टिक में रंग गहरा, कोटिंग अच्छी और लिप्स पर ब्राइटनेस अधिक होती है, इसलिए पार्टी के लिए ये परफेक्ट है
दूसरी ओर लिप टिंट हल्का, नॉन-स्टिकी और लंबे समय तक टिंटेड लुक देता है, जिससे कैज़ुअल लुक के लिए ये सही रहता है।
इसलिए इन दोनों में से कुछ भी खरीदने से पहले अपनी जरूरत का खास ध्यान दें
वैसे तो लिपस्टिक और लिप टिंट दोनों की अपनी जगह सही हैं, लेकिन ट्रेंड अब हल्के और लॉन्ग-लास्टिंग टिंटेड प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रहा है
सकट चौथ के मौके पर पहनें ऐसी खूबसूरत साड़ी