अमर उजाला
Thu, 18 December 2025
अगर आप अपनी साड़ी स्टाइल को मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो सही ब्लाउज चुनना सबसे अहम है।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला का ब्लाउज कलेक्शन इस मामले में आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है
दिव्या खोसला का कलेक्शन सिर्फ ट्रेंड में रहने वाले डिजाइनों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अलग-अलग कट्स, फैब्रिक्स और एम्बेलिशमेंट शामिल हैं
उनके ब्लाउज हर तरह की साड़ी के लिए और अवसर के लिए उपयुक्त हैं।
चाहे आप किसी शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए तैयार हो रही हों, इस कलेक्शन में आपको क्लासिक से लेकर मॉडर्न डिजाइन्स तक मिल जाएंगे
सही ब्लाउज चुनकर आप अपनी साड़ी स्टाइल को नया अंदाज दे सकती हैं और हर मौके पर स्टाइलिश लुक पक्का कर सकती हैं
डीप नेक, बैकलेस, ऑफ-शोल्डर और हाफ-स्लीव्स वाले ब्लाउज फैशनेबल हैं।
कढ़ाई, सीक्विन, बीडिंग या लेस वर्क ब्लाउज को खास बनाते हैं।
पार्टी में जाना है तो लें टीवी की इन बहुओं से टिप्स