दिवाली के लिए मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन दिवाली त्योहार खुशियों का प्रतीक है, जिसमें मेहंदी लगाना भी एक खास परंपरा है। ऐसे में हाथों पर मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन लगाना जरूरी हो जाता है आजकल मेहंदी के डिजाइन्स में पारंपरिक पैटर्न के साथ-साथ मॉडर्न और फ्यूजन स्टाइल्स भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। फूल, पत्तियां और मिनिमलिस्टिक डिजाइन्स वाली मेहंदी दिवाली के खास अवसर पर खूबसूरत लगती हैं। इस तरह की मेहंदी देखने में कमाल की लगेगी ऐसी मेहंदी आप खुद भी हाथों पर रचा सकती हैं चाहे हाथों पर फुल हैंड मेहंदी लगानी हो तो ये अच्छा विकल्प है ये भी आपके लिए बेस्ट विकल्प है mehndi