अमर उजाला
Tue, 14 October 2025
दिवाली का त्योहार सिर्फ घर सजाने या नए कपड़े पहनने तक सीमित नहीं है, इसमें आपकी हेयर स्टाइल भी खास होनी चाहिए
अच्छी हेयर स्टाइल न सिर्फ आपके चेहरे की सुंदरता को निखारती है, बल्कि पूरे आउटफिट और मेकअप को एक कंप्लीट लुक देती है
दिवाली के मौके पर चाहे आप ट्रेडिशनल साड़ी पहन रही हों या इंडो वेस्टर्न, एक सही हेयर स्टाइल आपके आत्मविश्वास को और भी बढ़ा सकती है।
तो इस दिवाली आप भी कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करें
बालों में गोटा पट्टी के साथ ऐसी हेयर स्टाइल आप बना सकती हैं
आप अपने बालों को ऐसे खुला भी रख सकती हैं
ऐसा स्लीक बन आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देगा
बालों में साइड मांग निकालकर आप ऐसा जूड़ा भी बना सकती हैं, जो देखने में कमाल का लगेगा
अहोई अष्टमी के मौके पर पहन सकती हैं ऐसी साड़ियां