अमर उजाला
Wed, 31 December 2025
मेकअप हर किसी को नहीं आता, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप खूबसूरत नहीं लग सकते
कुछ आसान और जल्दी से करने वाले मेकअप टिप्स से आप मिनटों में अपनी लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।
खासकर, अगर आपके पास सिर्फ तीन जरूरी मेकअप आइटम हैं, तो आप एक बेहतरीन और फ्रेश लुक पा सकती हैं।
अगर आपको मेकअप नहीं आता तो सबसे पहली चीज जो आपको चाहिए वह है BB क्रीम
इसे आपकी स्किन टोन के हिसाब से चुनें और हल्के हाथों से लगाएं, ताकि बहुत भारी ना लगे।
हल्का मस्कारा लगाकर आप अपनी आंखों को और भी आकर्षक बना सकती हैं, और बिना किसी मेहनत के खूबसूरत नजर आएंगी।
अपने लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम लगाएं या फिर एक हल्की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें
ऐसे में सिर्फ इन तीन चीजों की मदद से आप अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं
बढ़ते जा रहे चांदी के दाम, आज ही खरीद लें ऐसी सस्ती अंगूठी