अमर उजाला
Tue, 19 October 2021
करवा चौथ पर इन बेसिक स्टाइलिंग टिप्स को कैरी करके हाइट दिखेगी ज्यादा और वजन लगेगा कम
नाभि पर या उससे थोड़ा नीचे साड़ी को बांधे, नाभि से ऊपर साड़ी बांधने पर लुक थोड़ा मोटा लगता है
छोटे प्रिंट की साड़ी या फिर फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनने में काफी स्टाइलिश लगती है,जिससे लंबाई ज्यादा और वजन कम लगता है
लंबी स्ट्रिप में बनी लाइनों वाली साड़ी पहनने से हाइट थोड़ी ज्यादा लगती है
साड़ी के साथ कभी भी लंबी स्लीव्स वाले ब्लाउज न पहने, ब्लाउज को कोहनी से ऊपर या बिना स्लीव के ब्लाउज के साथ कैरी करें
जॉर्जट, शिफॉन जैसी साड़ी चुनें, कॉटन सिल्क या ऐसे कपड़ो को न चुनें जो भारी हो, इससे वजन ज्यादा लगता है
ज्यादा चौड़ाई में बनी लाइनों वाली साड़ी को न खरीदें, इससे हाइट कम लगती है
खीरे से बनाएं आई मास्क