अमर उजाला
Sun, 19 March 2023
अगर आप पहली बार साड़ी पहनने जा रहीं हैं तो सबसे पहले ब्लाउज पहनने से शुरुआत करें।
इसके बाद साड़ी से मेल खाता हुआ पेटीकोट पहनें और इसे टाइट से बांध लें।
पेटीकोट पहनने के बाद वो सैंडिल पहन लें, जिसे आप साड़ी के साथ पहनने वाली हैं। इससे साड़ी ना ज्यादा ऊंची बंधेगी ना ही नीची रहेगी।
अब साड़ी के आखिरी छोर को पेटीकोट में अटका दें और इसे एक राउंड अपने चारों और घुमाएं।
अब अपने अंगूठे और तर्जनी ऊंगली का उपयोग करके साड़ी की चुन्नटें बनाना शुरू करें। साड़ी में कम से कम चार-पांच प्लीट्स होनी चाहिए।
अब बनाई हुई कई चुन्नटों को इकट्ठा करें और अपनी नाभि के दाईं ओर पेटीकोट में बड़े करीने से अटका दें।
प्लीट्स को सही से अटका कर इसमें पिन लगा लें, ताकि ये अपनी जगह से हिले नहीं।
अब साड़ी का बचा हुआ कपड़ा लें और उसे पीछे से सामने की तरफ लाते हुए अपने बाएं कंधे पर प्लीट्स बना कर पिन करें।
ये आपके ऊपर है कि आप साड़ी के पल्लु की प्लीट्स बनाएं या फिर खुला छोड़ें।
अब आखिर में इसके साथ ज्वेलरी कैरी करें और हेयर स्टाइल बनाएं।
पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के लेटेस्ट सूट डिजाइन