नो मेकअप लुक के लिए सिंपल टिप्स इसके लिए एक नो-मेकअप मेकअप फाउंडेशन की तलाश करें, जिसमें शीयर टू लाइट कवरेज हो और जो आपके अंडरटोन और स्किन टोन से सही ढंग से मेल खाता हो। अपनी आईब्रो को हल्के से भरें और इसमें पारदर्शी मस्कारा लगाएं ताकि वे लंबे समय तक बनी रहे। अपने नो मेकअप लुक में डार्क सर्कल को कवर करना ना भूलें। इसमें हल्का का कंसीलर भी लगाएं। नो मेकअप लुक में अपनी आंखों पर लाइट पिंक रंग का आइशैडो लगा सकती हैं। नो मेकअप लुक में हमेशा हल्के रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए। पूरा नो मेकअप लुक हो जाने के बाद आप हल्के सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका नो मेकअप लुक काफी ज्यादा देर तक टिका रहेगा। मेकअप