चश्मा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान सनग्लासेस खरीदते वक्त उसकी शेप का खास ध्यान रखें। सनग्लासेस का आकार ऐसा होना चाहिए कि इसे लगाने से आंखों के चारों तरफ की जगह पूरी तरह से ढक जाए। चश्मा खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसका लेंस अच्छी क्वालिटी का हो। अगर लेंस की क्वालिटी खराब होगी तो इसका असर आपकी आंखों पर पड़ सकता है। चश्मा खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके चेहरे के हिसाब से ही हो। अगर इसका साइज बड़ा या छोटा होगा तो चेहरे पर काफी अजीब लगेगा। sunglasses