चश्मा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

अमर उजाला

Tue, 28 March 2023

Image Credit : Pixabay

शेप का ध्यान रखें

सनग्लासेस खरीदते वक्त उसकी शेप का खास ध्यान रखें। 
Image Credit : Pixabay
सनग्लासेस का आकार ऐसा होना चाहिए कि इसे लगाने से आंखों के चारों तरफ की जगह पूरी तरह से ढक जाए।
Image Credit : Pixabay

लेंस की क्वालिटी का रखें ध्यान

चश्मा खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसका लेंस अच्छी क्वालिटी का हो। 
Image Credit : Pixabay
अगर लेंस की क्वालिटी खराब होगी तो इसका असर आपकी आंखों पर पड़ सकता है। 
Image Credit : Pixabay

चेहरे के हिसाब से करें साइज का चयन

चश्मा खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके चेहरे के हिसाब से ही हो। 
Image Credit : pixabay
अगर इसका साइज बड़ा या छोटा होगा तो चेहरे पर काफी अजीब लगेगा। 
Image Credit : pixabay

रमजान के लिए खूबसूरत और ग्रेसफुल आउटफिट

instagram
Read Now