सर्दियों में बालों का ऐसे रखिए ख्याल, बनेंगे चमकदार, घने, काले, लंबे और डैंड्रफ फ्री
अमर उजाला
Tue, 5 December 2023
Image Credit : Pixabay
सर्दियों के मौसम में बाल अधिक ऑयली हो जाते हैं और इसके साथ उनमें रूसी की भी समस्या होती है
Image Credit : iStock
इसके कारण बाल की क्वालिटी पर बुरा असर होता है और बाल का गिरना टूटना भी शुरू हो जाता है
Image Credit : iStock
इस मौसम में बाल बहुत सेंसिटिव हो जाता है। इसलिए इनका भी खास ख्याल रखना जरूरी होता
Image Credit : iStock
इस मौसम में ऑयल फ्री, पैराबीन फ्री, क्रूएल्टी फ्री, वीगन, सल्फेट फ्री, ड्राई फ्री, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस फ्री और सिलिकॉन फ्री प्रोडक्त का इस्तेमाल करना चाहिए
Image Credit : iStock
इस मौसम में हेयर न्यूट्रिशन सप्लीमेंट खाने चाहिए। आपको अपने डाइट में चिकन, फिश, डेयरी प्रोडक्ट्स, गाजर, रेड मीट, चिकन, फिश, कद्दू, शकरकंद, ब्लूबेरी, ब्रोकली, अमरूद, कीवी, संतरा, पपीता, स्ट्रॉबेरी, शकरकंद और अंडों को शामिल करना चाहिए
Image Credit : iStock
इस मौसम में गरम तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और बालों में चमक आती है
Image Credit : iStock
बाल की मालिश के लिए भृंगराज, टी ट्री, आंवला, ब्राम्ही, राइस ब्रान, रोजमैरी और सीडवुड एसेंशियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए
Image Credit : iStock
ठंड के मौस में बालों को जल्दी-जल्दी नहीं धुलना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से बाल ड्राई हो जाते हैं
Image Credit : iStock
बाल में आपको दही हेयर मास्क लगाना चाहिए और इसके अलावा बालों की अच्छी कंडीशनिंग करनी चाहिए, जिससे हेल्दी और चमकदार होते हैं