अमर उजाला
Fri, 5 September 2025
खूबसूरत दिखने के लिए आप ऐसी सिल्क फैब्रिक की साड़ी पहन सकती हैं
इसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं
नाक में पारंपरिक नथ और गोल्ड ज्वेलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी
अपनी उंगलियों में भी प्यारी-प्यारी ऐसी गोल्ड रिंग पहनें
वहीं दूसरे लुक पर नजर डालें तो आप ऐसा नीले रंग का अनारकली गाउन पहन सकती हैं
इसके साथ भी बालों में जूड़ा बनाकर गजरा अवश्य लगाएं
मैचिंग की कुंदन ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी
हाथों में ऐसे हथफूल भी कमाल के लगेंगे
साई पल्लवी से टिप्स लेकर ओणम के लिए हों तैयार