अमर उजाला
Wed, 24 September 2025
ये ख्याल हर उस महिला के दिमाग में एक बार अवश्य आता है कि वो रात में सोते समय बालों को कैसे बांधें ?
आपके इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे, ताकि आपको बालों से जुड़ी दिक्कतों से जूझना न पड़े
तो इसका जवाब है हां, बालों में हल्की चोटी बांधकर सोना फायदेमंद होता है
लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है
जैसे कि ये चोटी टाइट तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इसे ढीली-ढीली ही बांधें ताकि इसमें पसीना न जमे
अगर आप बाल खोलकर रात से समय सोती हैं तो इससे ये उलझ जाते हैं
खुले बालों की तुलना में बांधे गए बाल ज़्यादा टूटते नहीं हैं, इसलिए चोटी बांधना एक अच्छा विकल्प है
रात में चोटी बांधने के लिए रेशमी स्क्रंची या सॉफ्ट रबर बैंड का इस्तेमाल करें
गरबा नाइट में पहन सकती हैं शिल्पा शेट्टी जैसे आउटफिट